संक्रमण के गाइडलाइन के अनुसार होगी विजयादशमी महोत्सव की तैयारी ..

बताया कि गत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए प्रतिबंध के कारण विजयादशमी महोत्सव का आयोजन न हो सका. इसलिए इस वर्ष के आयोजन हेतु रामलीला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गाइडलाइन की जानकारी हेतु जल्द ही प्रशासन से मिलेगा. उसके पश्चात विजयादशमी महोत्सव की तैयारी का स्वरूप तय किया जायेगा. 






- रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने की बैठक
- गाइडलाइन की जानकारी देने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक बुधवार को रामलीला मंच पर की गई. जिसकी अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने की. बैठक में इस वर्ष रामलीला कार्यक्रम आयोजित करने संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई और इसकी तैयारी से पूर्व गाइडलाइन की जानकारी हेतु जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया.




बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश संगम द्वारा अब तक हुए आय-व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया, जो सर्वसम्मति से पारित किया गया. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि गत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए प्रतिबंध के कारण विजयादशमी महोत्सव का आयोजन न हो सका. इसलिए इस वर्ष के आयोजन हेतु रामलीला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गाइडलाइन की जानकारी हेतु जल्द ही प्रशासन से मिलेगा. उसके पश्चात विजयादशमी महोत्सव की तैयारी का स्वरूप तय किया जायेगा. 

बैठक के अंत में समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. बैठक में रामावतार पाण्डेय, बैकुण्ठनाथ शर्मा, हरिशंकर गुप्ता, सुरेश संगम, कृष्णा वर्मा, राजकुमार गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, उदय सर्राफ जोखन, रामसनेही उपाध्याय, सुशील कुमार मानसिंहका, आदित्य चौधरी, प्रफुल्ल चन्द्र सिंह, राकेश राय, मदन जी दूबे, नारायण राय, चिरंजीलाल चौधरी, रामनारायण गोंड, प्रहलाद गुप्ता, राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित थे.





Post a Comment

0 Comments