नहर में पानी के लिए जारी अनशन आश्वासन पर समाप्त ..

भोजपुर राजवाहा एवं डुमराँव लाइन नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता मनोज यादव की तबीयत बुधवार को बिगड़ने लगी वहीं, उनसे मिलने के लिए पूर्व विधायक ददन पहलवान एवं पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह कसिया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया भरत तिवारी पहुंचे तथा उनके आंदोलन का समर्थन किया.




- आम आदमी पार्टी के नेता ने शुरु किया था सत्याग्रह
- अधिकारियों ने दिया दो दिनों में पानी पहुंचाने का आश्वासन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भोजपुर राजवाहा एवं डुमराँव लाइन नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग लेकर भूख हड़ताल पर बैठे आम आदमी पार्टी के नेता मनोज यादव की तबीयत बुधवार को बिगड़ने लगी वहीं, उनसे मिलने के लिए पूर्व विधायक ददन पहलवान एवं पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह कसिया पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया भरत तिवारी पहुंचे तथा उनके आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान मौके पर नंदलाल राम, रश्मि चौबे, रवि यादव, राजकुमार शर्मा, एसके सिंह, रमेश वर्मा, गोविंद सिंह, शिव जी चौरसिया, जयप्रकाश सिंह मौजूद रहे. देर शाम भोजपुर राजवाहा के सहायक अभियंता अजय कुमार कनीय अभियंता नीरज कुमार तथा राजवाहा के मेट मुन्ना यादव एवं कनीय अभियंता पप्पू यादव ने आश्वासन दिया कि 2 दिनों के अंदर पानी नहर के अंतिम छोर तक पहुंच जाएगा. उनके आश्वासन पर मनोज यादव ने जूस पीकर अपने अनशन की समाप्ति की घोषणा कर दी.


दरअसल पिछले 1 अगस्त से आम आदमी पार्टी के नेता मनोज यादव डुमराव अनुमंडल के खलवा इनार के पास आमरण अनशन पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने यह घोषणा कर दी कि अगर नाहर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचता तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी करेंगे लगातार पांच दिनों तक अनशन करने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ी और उन्हें समझा-बुझाकर उनका अनशन तुड़वा दिया हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रशासन अपने वादे से मुकरती है तो वह फिर अनशन पर बैठने से परहेज नहीं करेंगे.









Post a Comment

0 Comments