बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वेद पाल सिंह ने की. इस दौरान सदस्यों की सर्वसम्मति से अजय कुमार सिंह को जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रिक्त पद पर मनोनीत किया गया. बताया गया कि यह पद काफी दिनों से रिक्त पड़ा हुआ था.
- राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में हुआ फैसला
- काफी दिनों से रिक्त पड़ा था कार्यकारी अध्यक्ष का पद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक स्थानीय पीपी रोड स्थित एक निजी कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वेद पाल सिंह ने की. इस दौरान सदस्यों की सर्वसम्मति से अजय कुमार सिंह को जिला कार्यकारी अध्यक्ष के रिक्त पद पर मनोनीत किया गया. बताया गया कि यह पद काफी दिनों से रिक्त पड़ा हुआ था.
मौके पर प्रधान सचिव राम अवतार पांडेय, धीरेंद्र सिंह, धनंजय मिश्र, अजय चौधरी, श्रीकांत पांडेय समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. सभी ने अजय कुमार सिंह के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा यह उम्मीद जताई कि वह शिक्षकों के हितार्थ लगातार संकल्पित रूप से कार्य करते रहेंगे.
0 Comments