बैठक में इस वर्ष रामलीला कार्यक्रम संबंधी चर्चा की गईऔर सरकार के अगले दिशा-निर्देश तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया. इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला मंच पर अखंड सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया.
- श्री रामलीला समिति के सदस्यों ने किया "सुन्दर काण्ड" का सामुहिक पाठ
- जनसंध के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को रामलीला मंच पर की गई. बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व संचालन सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा ने किया. बैठक में इस वर्ष रामलीला कार्यक्रम संबंधी चर्चा की गईऔर सरकार के अगले दिशा-निर्देश तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया. इसके पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा रामलीला मंच पर अखंड सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें आचार्य के रुप में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय व यजमान के रुप में समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता द्वारा भगवान श्री गणेश, श्री राम जी, श्री हनुमान जी व श्री रामायण जी का मंत्रोचार के बीच विधिवत पूजन का कार्य किया गया. उसके पश्चात सामूहिक रुप से अखण्ड सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया.
पाठ करने वालों में रामावतार पाण्डेय, कन्हैया पाठक, हरिशंकर गुप्ता, चन्द्रभूषण ओझा प्रमुख थे. इस मौके पर प्रख्यात कथा वाचक व जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पाण्डेय जी मुख्य रुप से उपस्थित रहे.
मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सचिव बैकुण्ठनाथ शर्मा बताया कि इस वर्ष के आयोजन हेतु पिछले दिनों समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अनुमंडल पदाधिकारी के. के. उपाध्याय जी से मिला था. उन्होंने इसके लिए सरकार के अगले दिशा- निर्देश का इंतजार करने को कहा गया. इसलिए समिति सरकार के अगले निर्देश तक इंतजार करेगी. इसके बाद ही रामलीला कार्यक्रम का स्वरुप को तय किया जायेगा
कार्यक्रम में सुरेश संगम, रामस्वरूप अग्रवाल, कृष्णा वर्मा, राजकुमार गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, उदय सर्राफ जोखन, सुशील कुमार मानसिंहका, आदित्य चौधरी, प्रफुल्ल चन्द्र सिंह, निर्मल कुमार पाण्डेय, मदन जी दूबे, पुनीत सिंह, विनय उपाध्याय, डा. ओमप्रकाश केशरी "पवननंदन", रामनारायण गोंड, श्रीमन्नारायण तिवारी, रामायण चौबे, अमर जायसवाल, आदित्य चौधरी, बबलू शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित थे.
0 Comments