आकाशीय बिजली की चपेट में आकर किसान की मौत ..

खेतों की रखवाली करने के लिए गए हुए थे तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गाँव के वार्ड सदस्य इम्तियाज अंसारी तथा उधारी चौधरी के परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में ले जाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

 

 




- सिमरी थाना क्षेत्र के काज़ीपुर गाँव का है मामला
- रात को खेतों की रखवाली करने के लिए गए थे किसान


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के काज़ीपुर गांव के गांव के बधार में सोमवार की अहले सुबह 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई बाद में परिजनों को इस बात की सूचना मिली जिसके बाद आनन-फानन में उसे सिमरी सामुदायिक केंद्र में पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.




घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय किसान उधारी चौधरी (46 वर्ष) पिता- कपिल बिंद खेतों की रखवाली करने के लिए गए हुए थे तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गाँव के वार्ड सदस्य इम्तियाज अंसारी तथा उधारी चौधरी के परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी में ले जाया गया लेकिन, चिकित्सकों ने वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया. 



मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बक्सर भेजा जहां से पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मृतक के भाई लक्ष्मण चौधरी ने बताया कि उनके भाई खेतों की रखवाली करने के लिए खेतों में ही सोए हुए थे. सुबह जब वह शौच आदि करने के लिए खेतों की तरफ गए तब तक ठनका गिरा और वह उसकी चपेट में आ गए.






Post a Comment

0 Comments