रोटरी के महिलाओं को समर्पित नए क्लब का हुआ गठन ..

रोटरी के जिला इकाई के सत्र 2021-2022 के संकल्प “सकारात्मक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण” के अंतर्गत  उज्जवल महिला विकास केन्द्र, की बच्चियों के मुफ़्त ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी की जिला इकाई के प्रयोजन से एक नए रोट्रेक्ट क्लब का शुभारंभ भी किया गया. 





- जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बना नया क्लब
- रोटरी के वर्तमान सत्र के संकल्प "सकारात्मक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण" के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रोटरी के जिला इकाई के सत्र 2021-2022 के संकल्प “सकारात्मक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण” के अंतर्गत  उज्जवल महिला विकास केन्द्र, की बच्चियों के मुफ़्त ब्लड ग्रुप जाँच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रोटरी की जिला इकाई के प्रयोजन से एक नए रोट्रेक्ट क्लब का शुभारंभ भी किया गया. 




रोटरी के जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी का कहना है कि क्लब खोलने का मक़सद महिला सशक्तिकरण है. इस में क्लब में सिर्फ़ बच्चियाँ एवं महिलाएँ रहेंगी. नया क्लब “रोट्रेक्ट क्लब ऑफ उज्जवल महिला विकास केन्द्र” के नाम से जाना जायेगा. क्लब खोलने की सारीं औपचारिकताएँ पीडीजी रोटेरियन डॉ० सी० एम० सिंह, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संजय सर्राफ़,अध्यक्ष रोटेरियन सौरभ कुमार तिवारी, सचिव रोटेरियन दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोटेरियन मीना सिंह, डिस्ट्रिक्ट रोट्रेक्ट कमेटी चेयरमैन रोटेरियन एस० एम० साहिल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनय कुमार सिंह, रोटेरियन राजकुमार सिंह, रोटेरियन प्रिंस कुमार एवं उज्जवल महिला विकास केन्द्र के संचालक रोटेरियन रमाशंकर सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ.
     

                                 
रोटरी बक्सर की तरफ़ से नए क्लब के चेयरमैन एवं डायरेक्टर के रूप में क्रमशः रोटेरियन मीना सिंह एवं रोटेरियन रमाशंकर सिंह कुशवाहा को ज़िम्मेदारी सौंपी गई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि क्लब में नूरी फिरदौस को अध्यक्ष, निभा सिन्हा को सचिव तथा सदस्यों के तौर पर अंकु कुमारी, शिवानी पाठक, रंजना कुमारी, नेहा कुमारी, रजनी कुमारी, रेणु कुमारी, नेहा कुमारी , खुशबू कुमारी, नीलम कुमारी, वंदना कुमारी, अभिलाषा कुमारी, सोनी कुमारी, रीना कुमारी व अम्बिका कुमारी शामिल हैं.







Post a Comment

0 Comments