बाढ़ ग्रस्त इलाके में सर्पदंश से बच्ची की मौत ..

सरोज कुमार की 6 वर्षीय पुत्री रत्ना कुमारी अपने घर में सोई हुई थी. इसी बीच किसी सर्प ने उसे काट लिया. बताया जा रहा है कि इन दिनों बाढ़ के पानी से कई विषैले जीव जंतु लोगों के घर में प्रवेश कर जा रहे हैं. जिसके कारण इस तरह का हादसा सामने आया. 

 




- सागर मैथोडिस्ट अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
- बाढ़ के पानी के कारण घरों में प्रवेश कर जा रहे हैं विषैले-जीव जंतु

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के हाता गांव में सर्पदंश से एक 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसे प्रताप सागर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन, चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के हाता गांव के रहने वाले सरोज कुमार की 6 वर्षीय पुत्री रत्ना कुमारी अपने घर में सोई हुई थी. इसी बीच किसी सर्प ने उसे काट लिया. बताया जा रहा है कि इन दिनों बाढ़ के पानी से कई विषैले जीव जंतु लोगों के घर में प्रवेश कर जा रहे हैं. जिसके कारण इस तरह का हादसा सामने आया. 

घटना के बाद मृतका की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं, बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया.








Post a Comment

0 Comments