बक्सर से वाराणसी तक जाने वाली सवारी गाड़ी को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाए जिससे कि बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर धाम का जुड़ाव हो सके. इसके अतिरिक्त रघुनाथपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व चार को कॉमन लूप लाइन बनाया जाए.
- रेल यात्री कल्याण समिति के बैनर तले जारी है अनिश्चितकालीन धरना
- मौके पर मौजूद है रेल यात्री कल्याण समिति के कई सदस्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर से बाबा विश्वनाथ मंदिर के जुड़ाव समेत विभिन्न मांगों को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति की रघुनाथपुर शाखा के द्वारा जारी अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. समिति के सेंट्रल कमिटी के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रेल यात्री कल्याण समिति यह मांग है कि सभी सवारी गाड़ियों का परिचालन पूर्व की भांति आरंभ हो. फरक्का एक्सप्रेस का पूर्व की भांति स्थानीय स्टेशन पर अप एवं डाउन में ठहराव हो. श्रमजीवी एवं मगध एक्सप्रेस का ठहराव भी रघुनाथपुर स्टेशन पर अप एवं डाउन में हो साथ ही साथ बक्सर से वाराणसी तक जाने वाली सवारी गाड़ी को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाए जिससे कि बाबा विश्वनाथ मंदिर वाराणसी से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर धाम का जुड़ाव हो सके. इसके अतिरिक्त रघुनाथपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व चार को कॉमन लूप लाइन बनाया जाए.
0 Comments