ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार ..

बताया कि नियमित रूप से जांच अभियान के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक संदिग्ध युवक को देखा गया उसे रोककर उसके पास मौजूद दो पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई.

 





- जीआरपी के द्वारा की गई कार्रवाई
- प्लेटफार्म पर शराब के साथ घूम रहे तस्कर को भी पकड़ा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जीआरपी के द्वारा ट्रेनों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि नियमित जांच अभियान के दौरान ट्रेन से लावारिस हालत में शराब की बोतलें बरामद की गई है दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.



उन्होंने बताया कि नियमित रूप से जांच अभियान के दौरान स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक संदिग्ध युवक को देखा गया उसे रोककर उसके पास मौजूद दो पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 128 बोतल अंग्रेजी शराब मिली जबकि, कुर्ला-पटना एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में एक बैग में 190 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया वहीं, दूसरी तरफ लावारिस हालत में बरामद शराब के मामले में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.









Post a Comment

0 Comments