मंझरिया हत्याकांड में दो गिरफ़्तार ..

पिछले वर्ष 11 दिसंबर की रात्रि में तिलक समारोह में कैमूर जिले के रहने वाले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 6 लोगों को नामजद तथा 6 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. उसी वक्त से सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे.







- तिलक समारोह के दौरान कर दी गई थी कैमूर के युवक की हत्या
- एक दर्जन थे आरोपी, पूर्व में भी कई अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बहुचर्चित मंझरिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में स्थानीय गांव के ही निवासी कमलेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र चंदन सिंह तथा रामाशंकर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र चुन्नू सिंह शामिल हैं. 




बता दें कि पिछले वर्ष 11 दिसंबर की रात्रि में तिलक समारोह में कैमूर जिले के रहने वाले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 6 लोगों को नामजद तथा 6 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. उसी वक्त से सभी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे थे. कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है लेकिन, ये दोनों लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जा रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने इन्हें इनके घर से गिरफ्तार कर लिया.







Post a Comment

0 Comments