बताया कि गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप के साथ दो तस्कर बाइपास रोड स्थित बुलेट एजेंसी के समीप पहुंचे हुए हैं. इस सूचना के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई.
- गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाने की पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- नगर के बाइपास रोड से रंगे हाथ पकड़े गए शराब तस्कर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाने की पुलिस ने शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब लदी एक पिकअप वाहन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह लोग वाहन में बनाए गए तहखाने नुमा जगह में शराब को छुपाकर उसको ला रहे थे. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग बाइपास रोड स्थित एजेंसी के बगल में शराब की डिलीवरी देने के लिए आए हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा पुलिस ने पिकअप के बने तहखाने को खोला तो उसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि गुरुवार की सुबह तकरीबन 8:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप के साथ दो तस्कर बाइपास रोड स्थित बुलेट एजेंसी के समीप पहुंचे हुए हैं. इस सूचना के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से उत्तर प्रदेश के रसड़ा के रहने वाले राजाराम यादव के पुत्र दुर्गेश यादव (26 वर्ष) तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के राधेश्याम ठाकुर के पुत्र बीरबल ठाकुर (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. मौके से जब्त पिकअप की तलाशी ली गई तो पिक अप में एक तहखाने नुमा जगह बनाई गई थी. उसे खोला गया तो उसमें से शराब की 1272 बोतलें (180 एमएल/प्रति) बरामद की गई. शराब के साथ जब्त की गई पिकअप तथा दोनों तस्करों को पकड़ कर थाने में लाया गया जहां उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया और न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया.
पकड़ा गया शराब तस्करी का फरार आरोपी:
शराब तस्करी के एक मामले में पिछले 1 वर्ष से ज्यादा समय से फरार चल एक तस्कर को पुलिस ने बुधनपुरवा मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए तस्कर का नाम धर्मेंद्र यादव (35 वर्ष) है. वह पिछले 1 वर्ष से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था लेकिन, गुप्त सूचना के आधार पर उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. न्यायालय के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया है.
0 Comments