बताया कि शिक्षकों की मांगो में वर्तमान प्रभावी नियमावली 2020 के आलोक में प्रधान शिक्षक के पद पर प्रोन्नति न कर प्रधान शिक्षक की बहाली करना, प्रधान शिक्षक की बहाली में उलझाकर 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि रोके रखने का विरोध, नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर सहित विभिन्न प्रकार के एरियर का भुगतान करने, स्थानान्तरणा में खामियों के साथ ही अकारण रोके रखने का विरोध शामिल है.
- कमलदह पोखर पार्क में आयोजित धरना में शामिल हुए जिले भर से पहुंचे शिक्षक
- शिक्षक संघ के आह्वान पर आयोजित था एक दिवसीय धरना
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शिक्षक संघ बिहार राज्य ईकाई के आह्वान पर बक्सर जिला शिक्षक संघ के द्वारा स्थानीय समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के समक्ष कवलदह पोखर पार्क में शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना की अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला अध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं जिला महासचिव लाल नारायण राय ने किया. बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा.
शिक्षक नेताओं ने बताया कि शिक्षकों की मांगो में वर्तमान प्रभावी नियमावली 2020 के आलोक में प्रधान शिक्षक के पद पर प्रोन्नति न कर प्रधान शिक्षक की बहाली करना, प्रधान शिक्षक की बहाली में उलझाकर 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि रोके रखने का विरोध, नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर सहित विभिन्न प्रकार के एरियर का भुगतान करने, स्थानान्तरणा में खामियों के साथ ही अकारण रोके रखने का विरोध शामिल है.
धरना कार्यक्रम शिवजी दूबे, संजय सिंह, उपेन्द्र पाठक, नवनीत श्रीवास्तव पूर्णानन्द मिश्र, जितेन्द्र कुमार, कमलेश पाठक, मेराज अली, धीरज पाण्डेय, सरोज पाण्डेय, नीरज कुमार राय, मनोज चौबे, अरुण कुमार राय, सुरेन्द्र प्रसाद, नरोत्तम द्विवेदी , शैलेन्द्र पाण्डेय, राकेश सिंह, कंचन कुमारी, ज्ञानती देवी, गौरीशंकर प्रसाद, शालिनी प्रकाश, अंगद पाठक, राजेश कुमार सिंह, हरिनारायण पाण्डेय, ओम प्रकाश, विवेक उपाध्याय लाल नारायण राय समेत कई शिक्षक शामिल हुए.
0 Comments