बक्सर में लाल निशान छूने की ओर गंगा का जलस्तर , दहशत में दियारा वासी ..

गंगा नदी आज बक्सर मे लाल निशान को छूने को बेकरार नज़र आ रही है. बाढ का पानी गंगा नदी के निचले इलाकों मे भर गया है बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दियारा इलाकों मे कई जगहों पर बक्सर- कोइलवर तटबंध तक जल भराव हो गया है. इटाढ़ी व चौसा प्रखंड के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा का जलस्तर एकबार फिर उफान पर है.

 





 
- लगातार बढ़ रहा जलस्तर, अब खतरे के निशान से महज 16 सेमी नीचे
- कई जगहों पर बांध तक लबालब जल, निचले इलाकों में पहुँचा पानी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गंगा नदी आज बक्सर मे लाल निशान को छूने को बेकरार नज़र आ रही है. बाढ का पानी गंगा नदी के निचले इलाकों मे भर गया है बक्सर, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंड के दियारा इलाकों मे कई जगहों पर बक्सर- कोइलवर तटबंध तक जल भराव हो गया है. इटाढ़ी व चौसा प्रखंड के कुछ इलाकों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. गंगा का जलस्तर एकबार फिर उफान पर है.




शनिवार शाम 8 बजे तक गंगा का वॉटर लेबल 60.24 के पास पहुंच चुका है. जिसका असर साफ दिख रहा है. शहर के रामरेखा घाट के विवाह मंडप पर पानी चढ़ गया है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के हिसाब से प्रति घंटे 4 सेंटी मीटर पानी बढ़ रहा है. रात तक पानी खतरे को निशान तक पहुंच जाएगा. जिले में डेंजर लेबल 60 32 मीटर है. पानी के दबाव का जिक्र करने पर केन्द्रीय जल आयोग के कार्यपालक अभियंता नीलाम्बर कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी में प्रति घंटे चार सेटीमीटर व इलाहाबाद में तीन की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. 

अगर पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया तो क्या होगा? यह पूछने पर उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल कोई खतरा नहीं है. वर्ष 2012-13 में वाटर लेबर 61 मीटर तक पहुंच गया था. तब भी तटबंध यथावत रहा. बावजूद इसके चारो तरफ सतर्कता बरती जा रही है. बक्सर कोइलवर तटबंध के केशोपुर और विहार घाट के पास पानी का फैलाव बांध के पास सट गया है. प्रशासन के द्वारा बांध पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है.






Post a Comment

0 Comments