वुशू खिलाड़ियों को उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा बिहार खेल सम्मान समारोह 2021-22 का आयोजन पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में हुआ. इस समारोह के उद्घाटन कर्ता के रूप में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के मंत्री आलोक रंजन मौजूद रहे. 

 






- देश में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में किया था बेहतर प्रदर्शन
- सीमित संसाधनों के बीच अभ्यास करते हुए पाई सफलता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा बिहार खेल सम्मान समारोह 2021-22 का आयोजन पटना के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में हुआ. इस समारोह के उद्घाटन कर्ता के रूप में सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के मंत्री आलोक रंजन मौजूद रहे. 




सम्मान समारोह में बक्सर के वुशू खिलाड़ी निकिता कुमारी और प्रियांशु कुमारी को सम्मानित किया गया. बक्सर वुशू संघ के सह सचिव मुकेश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बताया कि निकिता कुमारी ने हरियाणा के फतेहाबाद में आयोजित 19 वीं जूनियर वूशु में अंडर 60 किलोग्राम शांशू स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता था. निकिता पांडेय पट्टी निवासी किसान अरविंद कुमार सिंह तथा गृहणी शोभावती देवी की पुत्री हैं तथा वर्तमान में एमवी कॉलेज स्नातक खंड 1 की छात्रा हैं. वहीं दूसरी वुशू खिलाड़ी पीसी कॉलेज के समीप के निवासी तथा निजी कंपनी में कार्यरत मनोज रजक तथा गृहणी सीमा देवी की पुत्री प्रियांशु कुमारी ने इसी वर्ष झारखंड के रांची में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता 48 किलोग्राम शांशू स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया था. 


मुकेश ने बताया कि दोनों खिलाड़ी स्थानीय कला भवन में प्रशिक्षण लेती हैं. इन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है के सम्मानित होने पर बक्सर वुशू संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों में हर्ष व्याप्त है. सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सचिव विवेक कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी लव शर्मा, दिलीप कुमार शामिल हैं. सह सचिव ने कहा कि जिले के अभिभावक अपने बच्चों को इस खेल से जोड़ें ताकि वह भी अभिभावकों के साथ साथ जिले और राज्य का नाम रोशन कर सकें.









Post a Comment

0 Comments