गलघोंटू व लंगड़ी बुखार से बचाव के लिए 3 लाख 70 हज़ार पशु होंगे टीकाकृत ..

टीकाकरण से पशुओं को होने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई. उन्होंने बताया कि टीकाकरण शिविर अगले माह की 5 तारीख तक चलेगा. टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों के गांव तक पहुंचकर वैक्सीनेटर पशुओं को टीकाकृत करेंगे.






- अनुमंडल पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन
- मौके पर मौजूद रहे गौशाला समिति के सदस्य तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिनांक 13 सितम्बर 2021:- गलाघोटु एंव लंगडी बुखार (HS & BQ) रोग से पशुओं के बचाव हेतु जिलेभर में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. सोमवार को आदर्श गोशाला में अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर गो-पूजन किया गया. तत्पश्चात गौशाला के सभी पशुओं का टीकाकरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 




इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ डीपी नारायण के द्वारा टीकाकरण से पशुओं को होने वाले लाभ पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई गई. उन्होंने बताया कि टीकाकरण शिविर अगले माह की 5 तारीख तक चलेगा. टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों के गांव तक पहुंचकर वैक्सीनेटर पशुओं को टीकाकृत करेंगे.  इस दौरान 3 लाख 70 हज़ार 300 पशुओं को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है. इस मौके पर पशु शल्य चिकित्सक बक्सर डॉoकामाख्या दास, जिला नोडल पदाधिकारी (एच0एस0बी0क्यू0 टीकाकरण) डॉo मनोज कुमार भारती, कम्फेड के प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रसाद भारती, गौशाला के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, रेडक्रॉस सचिव तथा गौशाला समिति के सदस्य डॉ श्रवण कुमार तिवारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, गौशाला समिति के संगठन मंत्री पंकज मानसिंहका, व्यवसायी अनुराग पांडेय, दीपक पांडेय के साथ गौशाला के सभी सदस्यगण एवं सभी कर्मीगण उपस्थित थे.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments