सड़क जाम करने वाले 35 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..

अंचलाधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग न सिर्फ सड़क जाम कर रहे थे बल्कि आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता भी कर रहे थे. तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर आवागमन को बाधित किया साथ ही आने जाने वाले लोगों परेशान किया.

 





- 11 सितंबर की रात वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुई थी दुर्घटना, संदिग्ध हालत में गायब है युवक
- पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : वीर कुंवर सिंह सेतु पर 11 सितंबर की शाम हुई सड़क दुर्घटना में संदिग्ध रूप से गायब अहिरौली के चौकीदार रंगलाल राम के पुत्र विकास कुमार का अता-पता नहीं मिलने के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए परिजनों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 84 जाम कर दिया गया था. 



इस मामले में अंचलाधिकारी प्रियंका राय के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में शरारती तत्वों का नेतृत्व कर रहे अहिरौली निवासी प्रमोद राम, पिंटू राम, हेमंत राम उर्फ बेसारी तीनों पिता बैजनाथ राम, प्रमोद राम की पत्नी, चौकीदार रंगलाल राम की पत्नी, पवन मांझी, गंगा मांझी, धनजी मांझी, बहादुर मांझी सभी पिता - सरल मांझी, विकास राम उर्फ विकास सुरीला, छोटक साह, गंगा साह, भरत शाह की पत्नी, राहुल गोंड़, कुंदन गोंड़, मुन्ना गोंड़, बनारसी गोंड़ तथा 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 

अपने आवेदन में अंचलाधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग न सिर्फ सड़क जाम कर रहे थे बल्कि आने जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता भी कर रहे थे. तकरीबन 2 घंटे तक सड़क पर आवागमन को बाधित किया साथ ही आने जाने वाले लोगों परेशान किया.






Post a Comment

0 Comments