पटना-डीडीयू सवारी गाड़ी का परिचालन शुरु

19 सितम्बर से पटना से गया एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड -19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

 





- आज से अगले आदेश तक अप एवं डाउन में संचालित होगी ट्रेन
- यात्रियों को होगी काफी सहूलियत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 19 सितम्बर से पटना से गया एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के मध्य दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड -19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा.

जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 03293 अप पटना - पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 19 सितम्बर से अगली सूचना तक पटना से शाम 8:00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 4:28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं . पहुंचेगी. वापसी के क्रम में यह ट्रेन 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में 20 सितम्बर से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं . से सुबह 5:35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए दोपहर 2:40 बजे पटना पहुंचेगी.










Post a Comment

0 Comments