पंचायत चुनाव में जहां आधी आबादी ने अपना दम दिखाया है वहीं, वृद्ध जनों ने भी गांव की सरकार चुनने में दिलचस्पी दिखाई. हरपुर पंचायत के कनेहरी गांव निवासी स्व. मनराखन राय की 82 वर्षीय पत्नी सोनवर्षा देवी ने पोते की गोद में मतदान करने गई.
- आधी आबादी ने मतदान में दिखाया दम
- 69.25 फीसद रहा मतदान का प्रतिशत
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पंचायत चुनाव में जहां आधी आबादी ने अपना दम दिखाया है वहीं, वृद्ध जनों ने भी गांव की सरकार चुनने में दिलचस्पी दिखाई. हरपुर पंचायत के कनेहरी गांव निवासी स्व. मनराखन राय की 82 वर्षीय पत्नी सोनवर्षा देवी ने पोते की गोद में मतदान करने गई. उनके इस जज्बे को देखकर अन्य ग्रामीण भी काफी उत्साहित हुए. पंचायत चुनाव के दौरान राजपुर में मतदान का कुल प्रतिशत 69.25 रहा.
दो जगह हुई झड़प :
प्रखंड के मंगराव तथा रसेन में क्रमशः मुखिया तथा बीडीसी समर्थक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से विवाद बढ़ता इसके पूर्व ग्रामीणों ने ही आपसी समझ तथा सूझबूझ का परिचय देते हुए माहौल को शांत कराया.
0 Comments