मुखिया प्रत्याशियों के इशारे पर राजपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में हुई थी मारपीट, नामजद प्राथमिकी दर्ज ..

शनिवार को पंचायत चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन था एवं चुनाव चिह्न का बंटवारा प्रत्याशियों के बीच होना था. इसी क्रम में दोनों प्रत्याशियों एवं समर्थकों के बीच मारपीट होने के कारण सरकारी कार्यों में बाधा पहुँची एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया गया.






- प्रखंड परिसर में मारपीट करने वाले मुखिया प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के विरुद्ध दर्ज हुआ मामला
- अंचलाधिकारी ने आवेदन देकर राजपुर थाने में दर्ज कराई है नामजद प्राथमिकी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राजपुर अंचलाधिकारी डॉ० शशि सिंह के द्वारा शनिवार शाम 4 बजे मुखिया उम्मीदवारों एवं समर्थकों के बीच विवाद तथा मारपीट की घटना में वर्तमान मुखिया तथा एक अन्य मुखिया प्रत्याशी तथा दोनों के समर्थकों के विरुद्ध राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 




उन्होंने कहा कि मारपीट की सूचना मिलने के बाद वह प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ पंचायत निर्वाचन के नाम वापसी हेतु बने काउन्टर के पास गई तो काउंटर पर प्रतिनियुक्त शिक्षक अखिलेश राय तथा वहाँ उपस्थित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्यामबिहारी राय व अन्य उपस्थित लोगों से पूछताछ पर पता चला कि वर्तमान मुखिया पति सत्येन्द्र सिंह एवं मुखिया प्रत्याशी अनिल सिंह अपने - अपने समर्थकों के साथ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए नाजायज मजमा बनाकर प्रखण्ड परिसर में प्रवेश कर गये तथा हल्ला - हंगामा करने लगे. दोनों प्रत्याशियों के इशारे पर इनके समर्थक आपस में मारपीट करने लगे. 

सीओ ने बताया कि शनिवार को पंचायत चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन था एवं चुनाव चिह्न का बंटवारा प्रत्याशियों के बीच होना था. इसी क्रम में दोनों प्रत्याशियों एवं समर्थकों के बीच मारपीट होने के कारण सरकारी कार्यों में बाधा पहुँची एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया गया. स्थानीय चौकीदार एवं उपस्थित अन्य लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अनिल मुखिया की तरफ से राजपुर के स्थानीय निवासी अशोक सिंह पिता-स्व० रामाशीष सिंह , पंकज सिंह पिता - अवधेश सिंह , दीपक सिंह, पिता- अवधेश सिंह , लवकुश सिंह पिता - अवधेश सिंह तथा चार - पाँच अन्य अज्ञात लोग वहीं, दूसरे पक्ष सत्येन्द्र मुखिया के तरफ से राजपुर निवासी पावेश कुमार सिंह पिता- कुंवर सिंह , विश्वजीत कुमार पिता -स्व० शिवजी सिंह, प्रतुल कुमार सिंह पिता - रामावतार सिंह , संदीप कुमार सिंह पिता- विश्वजीत सिंह, चितरंजन कुमार सिंह पिता - अवधेश सिंह, सन्नी कुमार सिंह को बुलाया गया हैं. ऐसे में सभी लोगों को नामजद बनाते हुए सभी पर आचार संहिता के उल्लंघन के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.







Post a Comment

0 Comments