कन्हैया व जिग्नेश के आने से कांग्रेस होगी मजबूत, जल्द ही बुलाएंगे बक्सर : टीएन चौबे

कहा कि सीपीआई के जुझारू व संघर्षशील युवा कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूत होगी. कन्हैया वामपंथ विचारधारा से निकल कर कांग्रेस की विचारधारा को अंगीकार किया है इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं. साथ ही दोनों नेताओं से मिलकर बक्सर विश्वामित्र की पवित्र भूमि पर आने के लिए निमंत्रण दूंगा.

 





- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा, दोनों नेताओं को बक्सर आने का देंगे नहीं न्यौता
- कहा, पंजाब कांग्रेस में मची खलबली को जल्द ही सलटा लेगा आला कमान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टी एन चौबे ने कन्हैया कुमार व जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस में शामिल होने पर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को बधाई दी और कहा कि दोनों नेताओं के आने से पार्टी मजबूत होगी. श्री चौबे ने कहा कि सीपीआई के जुझारू व संघर्षशील युवा कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूत होगी. कन्हैया वामपंथ विचारधारा से निकल कर कांग्रेस की विचारधारा को अंगीकार किया है इसलिए मैं उनका स्वागत करता हूं. साथ ही दोनों नेताओं से मिलकर बक्सर विश्वामित्र की पवित्र भूमि पर आने के लिए निमंत्रण दूंगा. जिसकी रणनीति बहुत जल्द तैयार की जाएगी. वहीं श्री चौबे ने कहा कि पंजाब में पार्टी में आई खलबली को बहुत जल्द ही आलाकमान के द्वारा सलटा लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी समंदर है. ऐसी खलबली बहुत देखी है. इसमें घबराने की कोई बात नही है.










Post a Comment

0 Comments