आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे बंदी की मौत ..

बताया कि शिवपूजन यादव कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव के रहने वाले थे वह हत्या तथा आर्म्स एक्ट के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. उन्हें वर्ष 2016 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम कैमूर के द्वारा सजा सुनाई गई थी.





- सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे
- ज्यादा उम्र तथा कई बीमारियों से ग्रसित होने के कारण हुई मौत

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय कारा में सजावार बंदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी का नाम शिवपूजन यादव तथा उम्र 75 वर्ष है. बताया जा रहा है कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी शुक्रवार को मृत्यु हो गई. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि शिवपूजन यादव कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव के रहने वाले थे वह हत्या तथा आर्म्स एक्ट के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे थे. उन्हें वर्ष 2016 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम कैमूर के द्वारा सजा सुनाई गई थी.

कारा अधीक्षक ने बताया कि वह कई बीमारियों से पीड़ित थे जिसके आधार पर उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में 21 अगस्त को भर्ती कराया गया था.









Post a Comment

1 Comments

  1. जेल मे बढ़िया से बंदीयो को नही रखा जाता हैं पुरा बिका हुआ है

    ReplyDelete