बताया जा रहा है कि दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कारवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 73 पेटी शराब के साथ एक पंचिग मशीन भी बरामद की है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, यहां कारोबारी शराब का निर्माण भी करते थे.
- पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए भंडार किए जाने की संभावना
- मामले में जांच में जुटी है पुलिस,
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जहां पुलिस सक्रियता से अपराधियों तथा शराब तस्करों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं, पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब तथा पैसों का जोर लगाने की संभावना दिखाई दे रही है. इस बात की संभावना तब प्रबल होती दिखाई दी जब सिमरी थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर पंचायत अंतर्गत निमौआ गांव में संचालित एक आंगनबाड़ी केंद्र से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. बताया जा रहा है कि दिवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कारवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 73 पेटी शराब के साथ एक पंचिग मशीन भी बरामद की है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, यहां कारोबारी शराब का निर्माण भी करते थे.
0 Comments