जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर शिक्षा के विकास की अपील ..

मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद गरीब, वंचित एवं शोषित लोगों की आवाज थे. वह पिछड़ा समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में थे. उनका नारा, 'सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. धन धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है.' यह साबित करता है कि वह किस प्रकार वंचितों की आवाज उन्होंने समाज में शिक्षा के विकास की बात कही थी.

 






- जनतांत्रिक विकास पार्टी के द्वारा आयोजित था श्रद्धांजलि कार्यक्रम
- कहा, वंचितों की आवाज़ थे जगदेव प्रसाद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जनतांत्रिक विकास पार्टी के कार्यालय हनुमान फाटक पर जगदेव प्रसाद शहादत दिवस आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष चक्रवर्ती चौधरी के द्वारा की गई. मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद गरीब, वंचित एवं शोषित लोगों की आवाज थे. वह पिछड़ा समाज के सर्वमान्य नेता के रूप में थे. उनका नारा, 'सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. धन धरती और राजपाट में नब्बे भाग हमारा है.' यह साबित करता है कि वह किस प्रकार वंचितों की आवाज उन्होंने समाज में शिक्षा के विकास की बात कही थी. जिसकी आज जरूरत है. कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ता मनजी यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजू चौहान, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष कालीचरण राम, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, युवा अध्यक्ष रवि कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.



बौद्ध बिहार में युवा जनता दल यूनाइटेड प्रदेश सचिव मोहित कुशवाहा ने सभी युवा साथियों के साथ दीप जलाकर शहादत दिवस के रूप में जगदेव बाबू को याद किया उनके विचारों पर उपस्थित लोगों के द्वारा परिचर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लेनिन अमर शहीद जगदेव बाबू जी ने पिछड़े दलित एवं शोषित वर्गों के अग्रणी नेता समाज सुधारक थे. शिक्षक दिवस के रूप में माता सावित्री बाई फुले एवं ज्योति राव फुले जी के तस्वीर पर दीप जलाकर याद किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अनीश मौर्य, रजनीश कुशवाहा, पीयूष कुशवाहा, अंकित मौर्य, गौतम मौर्य, अखिलेश सिंह, कुशवाहा विक्की मौर्या, शक्ति कुशवाहा सिद्धार्थ मौर्या समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.









Post a Comment

0 Comments