जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना ..

जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना की.






- भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर दी गई बधाई
- जिला उपाध्यक्ष ने कहा आगामी 20 वर्षों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री को देंगे बधाई


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. इसके अतिरिक्त बक्सर में जिलाध्यक्ष माधुरी कुँवर, जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी, प्रदीप दूबे, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ तिवारी, सौरभ चौबे, राहुल दूबे, दीपक सिंह, किसान मोर्चा के सुशील राय भरत प्रधान, राजेश सिन्हा, निर्भय राय, प्रमोद पांडेय, मनोज पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, हीरामन पासवान समेत तमाम नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तैल चित्र पर तिलक लगाकर आरती करते हुए उनके सुखमय तथा दीर्घायु जीवन की कामना की. 

भाजपा के निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस हर भाजपा कार्यकर्ता उत्सव की तरह मना रहा है. इस दौरान जहां सुबह उठकर पूजा पाठ करते हुए प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की कामना की गई वहीं, सदर अस्पताल में पहुंचकर मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम किया गया. 



इसके अलावा पूरे जिले भर में मेगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है. साथ ही सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत आगामी 20 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन के 20 साल पूरे होने पर 20 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की जाएगी.


वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से तरक्की कर रहा है ऐसे में भगवान उन्हें लंबी उम्र दें ताकि देश और भी तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो सके. इस दौरान जिले के विभिन्न केंद्रों पर 75 हज़ार कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था.











Post a Comment

0 Comments