निर्वाचन कार्य में लगे शिक्षक से मारपीट, मामला दर्ज ..

दूसरी बार जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप 21 सितंबर को तथा तीसरी बार अखौरीपुर गोला स्थित उनके घर के समीप 23 सितंबर को गाली-गलौज तथा दुर्व्यवहार किया गया. मामले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.






- चौसा प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे हैं शिक्षक विजय शंकर
- चुन्नी पंचायत के अखौरीपुर गोला निवासी दो भाइयों पर लगाया आरोप

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चुन्नी प्रखंड के जलीलपुर गांव  निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर में बतौर शिक्षक कार्यरत तथा वर्तमान में चौसा प्रखंड कार्यालय में निर्वाचन का कार्य देख रहे विजय शंकर राय ने चुन्नी पंचायत  के अखौरीपुर गोला निवासी अर्जुन कुमार तथा उनके भाई सुनील कुमार पर उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करने गाली-गलौज करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. 




अपने आवेदन में पीड़ित शिक्षक ने बताया है कि मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले युवकों का कहना है कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ा गया है. जबकि उन्होंने अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद अपना आवेदन दिया था. ऐसे में नियमानुसार वह जिला पदाधिकारी के यहां आवेदन देंगे और उनकी जांच के उपरांत नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा.

लेकिन, ऐसा ना कर अर्जुन कुमार के द्वारा उनके साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार किया गया. ऐसा तीन-तीन बार हुआ। पहली बार प्रखंड कार्यालय में, दूसरी बार जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के समीप 21 सितंबर को तथा तीसरी बार अखौरीपुर गोला स्थित उनके घर के समीप 23 सितंबर को गाली-गलौज तथा दुर्व्यवहार किया गया. मामले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.








Post a Comment

0 Comments