सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक गंभीर ..

मुताबिक डुमराँव के हरी जी के हाता निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र मनीष सिंह 28 वर्ष तथा स्टेशन रोड निवासी छोटेलाल प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार 35 वर्ष किसी कार्यवश डुमराँव से बक्सर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. 

 





- औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली मैदान के समीप हुआ हादसा
- डुमराँव के निवासियों के रूप में हुई है मृतक और घायल की पहचान


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बीती रात तकरीबन 9:00 बजे औद्योगिक थाना क्षेत्र के कथकौली लड़ाई मैदान के समीप हुई सड़क दुर्घटना में डुमराँव निवासी एक युवक की मौत हो गई वहीं, दूसरा गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि परिजन उसे लेकर वाराणसी गए हैं, जहां ट्रामा सेंटर में उसका इलाज हो रहा है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक डुमराँव के हरी जी के हाता निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र मनीष सिंह 28 वर्ष तथा स्टेशन रोड निवासी छोटेलाल प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार 35 वर्ष किसी कार्यवश डुमराँव से बक्सर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments