कॉउंटिंग अपडेट : नावानगर में 10 में बचे केवल 2 पुराने मुखिया ..

पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पांचवें चरण में हुए केसठ प्रखंड की मतगणना जहाँ पूरी हो चुकी है वहीं, नावानगर में भी परिवर्तन की बयार बह रही है. बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा आपको लगातार फेसबुक पेज के माध्यम से अपडेट दी जा रही है.
सिकरौल पंचायत के नए मुखिया










- लगातार चल रही है मतगणना की प्रक्रिया
- फेसबुक पेज पर मिल रहा है नियमित और तेज अपडेट


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अंतर्गत पांचवें चरण में हुए केसठ प्रखंड की मतगणना जहाँ पूरी हो चुकी है वहीं, नावानगर में भी परिवर्तन की बयार बह रही है. बक्सर टॉप न्यूज़ के द्वारा आपको लगातार फेसबुक पेज के माध्यम से अपडेट दी जा रही है. नावानगर प्रखंड में अब तक जो परिणाम सामने आए हैं उसमें भी यह साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पुराने लोगों को जनता साफ तौर पर नकार रही है। अबतक प्राप्त परिणाम इस प्रकार हैं : 




7. बेलहरी मुखिया

विजेता : जया देवी 1296
निकटतम : रिंकू देवी 1251
मतों का अंतर : 45

8. रूपसागर पंचायत मुखिया

विजेता : बृज कुमार 2186 
निकटतम : पंकज कुमार सिंह (निवर्तमान) 1929
मतों का अंतर : 257

9. भटौली पंचायत मुखिया 

विजेता : विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह 1001
निकटतम : ओमप्रकाश सिंह 999
ममतों का अंतर : 2

10. आथर पंचायत मुखिया

विजेता : रेखा देवी(निवर्तमान) 859
निकटतम :गीता देवी 752 
मतों का अंतर : 67











Post a Comment

0 Comments