वीडियो : मजबूत इम्यूनिटी के लिए 215 बच्चों को रोटरी ने दिया स्वर्णप्राशन का पहला डोज़ ..

साथ ही 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुज़फ़्फ़रपुर के सौजन्य से कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर वरुण सॉकृत मुफ़्त परामर्श के लिए उपस्थित रहे. महिलाओं के मुफ़्त सलाह के लिए पटना के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ० पंकज श्रीवास्तव एवं आयुर्वेदिक महिला चिकित्सक डॉ० लक्ष्मी श्रीवास्तव मौजूद रही. 




- सकारात्मक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत श्री चंद्र मंदिर में आयोजित था शिविर 
- अगले माह की 23 तारीख को दिया जाएगा दूसरा डोज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोटरी द्वारा चतुर्थ 'सकारात्मक स्वास्थ्य शिविर' श्री चन्द्र मंदिर पर दिन मंगलवार की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत 103 लोगों का मुफ़्त ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जाँच किया गया, साथ ही बच्चों के इम्युनिटी बूस्टर के रूप में (0 वर्ष से 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए) आयुर्वेदिक औषधियों एवं स्वर्ण भस्म से निर्मित डाबर इंडिया की 'स्वर्णप्राशन' का पहला डोज़ 215 बच्चों को दिया गया. साथ ही 'होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र मुज़फ़्फ़रपुर के सौजन्य से कैंसर स्क्रीनिंग एवं जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर वरुण सॉकृत मुफ़्त परामर्श के लिए उपस्थित रहे. महिलाओं के मुफ़्त सलाह के लिए पटना के आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ० पंकज श्रीवास्तव एवं आयुर्वेदिक महिला चिकित्सक डॉ० लक्ष्मी श्रीवास्तव मौजूद रही. 




कार्यक्रम में रोटरी के अध्यक्ष सौरभ तिवारी, सचिव दीपक अग्रवाल, संजय सर्राफ़, डॉ० सी० एम० सिंह, मनीष पान्डेय, मंजेश केशरी, राजेश केशरी, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सत्येन्द्र सिंह, कृष्णा नन्द सिंह, गोपाल केशरी, अनिल जायसवाल, प्रभुनाथ प्रसाद, एस० एम० साहिल, राजकुमार सिंह, मीना सिंह, सुनीता सिंह, मनोज कुमार, आशुतोष अस्थाना, रवि किरण, रामाशंकर सिंह, रोट्रेक्ट के सागर वर्मा, वेद प्रकाश, आशीष, रोट्रेक्ट उज्जवल महिला विकास की निभा कुमारी , शिवानी, वंदना, रीना, रेनु, मिनी एवं डाबर इंडिया लिमिटेड के रंजीत कुमार मौजूद रहे.

अगले माह की 23 को दिया जाएगा स्वर्णप्राशन का दूसरा डोज़ :

अध्यक्ष ने बताया कि स्वर्णप्राशन का दूसरा डोज़ अगले माह की 23 तारीख को पुनः श्री चन्द्र मंदिर पर ही दिया जायेगा. रोटरी बक्सर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से कोविड टीकाकरण प्रतिदिन श्रीचन्द्र मंदिर पर स्थाई रूप से लगाया जा रहा है.

वीडियो : 








Post a Comment

0 Comments