विहंगम योग संस्थान के 31 सदस्यों ने किया रक्त का महादान ..

शिविर में संत समाज के संतोष सिंह, आशुतोष सिंह, आशुतोष मिश्रा, आजम केशरी, अरुण गुप्ता समेत 31 गुरु भाई-बहनों ने स्वेच्छा से रक्त का महादान किया. आशुतोष सिंह ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में गुरु बहनों ने भी बढ़-चढ़कर अपना सराहनीय सहयोग दिया.

 






- संत विज्ञान देव महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम
- पूरे उत्साह के साथ पहुंचे थे संत समाज के लोग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  अखिल भारतीय ब्रह्मविद्या विहंगम योग के तत्वाधान में संत विज्ञान देव के जन्मोत्सव के मौके पर महर्षि सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग आश्रम चंदा में रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 



जिला संयोजक अनिल राय एवं तारकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में संत समाज के संतोष सिंह, आशुतोष सिंह, आशुतोष मिश्रा, आजम केशरी, अरुण गुप्ता समेत 31 गुरु भाई-बहनों ने स्वेच्छा से रक्त का महादान किया. आशुतोष सिंह ने कहा कि आज के रक्तदान शिविर में गुरु बहनों ने भी बढ़-चढ़कर अपना सराहनीय सहयोग दिया. रक्तदान के समय आश्रम की महिला उपदेशिका श्रीमती कृष्णा मिश्रा, सुरेंद्र राम, जय मंगल प्रसाद, राजेंद्र दूबे, गौतम विद्यार्थी एवं रेडक्रॉस के संतोष कुमार मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments