इसके अंतर्गत स्वच्छता व श्रमदान, दीपोत्सव, गंगा आरती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह उत्सव 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा.
- तैयारियों को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक
- राष्ट्रीय मिशन के तहत गंगा स्वच्छता को आयोजित होगा कार्यक्रम
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत गंगा उत्सव का आयोजन एवं इसके अंतर्गत स्वच्छता व श्रमदान, दीपोत्सव, गंगा आरती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह उत्सव 1 नवंबर से 3 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा. यह जानकारी जिला पदाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को गंगा उत्सव के सफल आयोजन हेतु समाहरणालय परिसर में की गई एक बैठक दौरान दी.
समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान जिला गंगा समिति के सभी सदस्य आमंत्रित थे. जिला गंगा समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों से गंगा उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों को सफलतापूर्वक आयोजित कराने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष राय सहित जिला गंगा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
0 Comments