यह जनता के विश्वास की जीत है : डॉ.राजीव कुमार

उन्होंने कहा कि 10 प्रतिनिधियों में मेरा पहला स्थान आया है इसका मतलब यह हुआ दक्षिण पूर्वी के जनता जनार्दन ने मुझ पर पूर्णतः विश्वास किया जबकि, सरोज सिंह, हरेकृष्ण चौबे, सुशीला देवी, रामाकांत सिंह, राकेश पाठक, यशोदा देवी, मुख्तार यादव, मनोज कुमार सिंह, बलजीत पटेल, सहित नौ लोगों प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुऐ 12,119 मतों जीत हासिल की है.




- नावानगर दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र संख्या 20 के जिप सदस्य को मिले हैं 12,119 वोट
- नौ प्रतिद्वंद्वियों हराकर 7,230 वोट से जीतें डाक्टर राजीव कुमार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : यह अकेले की मेरी जीत नहीं है बल्कि, उन लोगों की जीत है जिन्होंने मुझ पर विश्वास कर मुहब्बत की लचीली डोर को और मजबूत किया. मै इनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए कोशिश करूंगा.


उक्त बाते नावानगर दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य पद से जीते डॉ राजीव कुमार उर्फ राजू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि 10 प्रतिनिधियों में मेरा पहला स्थान आया है इसका मतलब यह हुआ दक्षिण पूर्वी के जनता जनार्दन ने मुझ पर पूर्णतः विश्वास किया जबकि, सरोज सिंह, हरेकृष्ण चौबे, सुशीला देवी, रामाकांत सिंह, राकेश पाठक, यशोदा देवी, मुख्तार यादव, मनोज कुमार सिंह, बलजीत पटेल, सहित नौ लोगों प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुऐ 12,119 मतों जीत हासिल की है. 

ज्ञात हो कि नावानगर दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र संख्या 20 के जिला परिषद सदस्य पद के लिए डॉ० राजीव कुमार उर्फ राजू यादव को 12,119 मत मिले है वहीं सुशीला देवी को 5,552, रामाकांत सिंह 4,857, राकेश पाठक को 4,677, हरेकृष्ण चौबे को 4,383, बलजीत पटेल को 3,245, सरोज सिंह को 2,032, मुख्तार यादव को 1,860, मनोज कुमार सिंह को 1,772 तथा यशोदा देवी को 1137 मत प्राप्त हुऐ हैं.








Post a Comment

0 Comments