प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की भीड़ के कारण जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ती देखी गई. अत्याधिक भीड़ के कारण कई बार सड़क जाम की समस्या भी सामने आई. नामांकन के पांचवे दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ लगी रही. अब तक चौसा में नौ पंचायतों के कुल 250 पद के लिए अब तक कुल 822 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें कई निवर्तमान मुखिया व प्रमुख ने भी नामांकन कराया गया है.
- सोमवार को नामांकन में समर्थकों की भीड़ से उड़ती रही आचार संहिता की धज्जियां
- कई चर्चित चेहरों ने भी दाखिल किया नामांकन का पर्चा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : त्रिस्तरीय पंचायत के गठन को लेकर चौसा में चल रही नामांकन प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की भीड़ के कारण जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ती देखी गई. अत्याधिक भीड़ के कारण कई बार सड़क जाम की समस्या भी सामने आई.
नामांकन के पांचवे दिन अभ्यर्थियों की भारी भीड़ लगी रही. अब तक चौसा में नौ पंचायतों के कुल 250 पद के लिए अब तक कुल 822 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें कई निवर्तमान मुखिया व प्रमुख ने भी नामांकन कराया गया है.
जबकि सोमवार को पवनी से सुशीला देवी, रामपुर से मुखिया पद पर संपत राजभर, देवनाथ साह, सरेंजा से रमेश राय उर्फ पिंटू राय, सिकरौल से सहाबु नट व उनकी पत्नी नीरज देवी, विनोद नट, चुन्नी से कंचन देवी, सरेंजा से सुखराजी देवी व डिहरी से कल्लू मिया, जबकि सरपंच पद पर डिहरी से सलाहुद्दीन व रामपुर से शारदा देवी वही, पंचायत समिति सदस्य पद पर निवर्तमान प्रमुख सुनीता राय डिहरी पूर्वी से व डिहरी
दक्षिण से बबीता देवी, रामपुर उतरी से उत्तम राय व रामपुर दक्षिण से सियाराम राय, पवनी से राजेश कुमार यादव उर्फ गांधी जी व चौसा दक्षिणी से राजू चौधरी व जहाँगीर अंसारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया,
जिसमे मुखिया पद पर डिहरी से दो, पलिया में चार, जलीलपुर में दो, सिकरौल में पांच, रामपुर में नौ, चुन्नी में चार, सरेंजा में तीन, बनारपुर व पवनी में दो-दो अभ्यर्थी समेत सोमवार को विभिन्न पदों पर कुल 306 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया,
जिसमे मुखिया पद पर कुल 34 में 18 पुरुष 16 महिला, सरपंच पद पर 15 में पुरुष 4, महिला 11, बीडीसी पर कुल 24 में पुरुष 13 व महिला 11, वार्ड सदस्य में कुल 160 जिसमे 80- 80 महिला-पुरुष व वार्ड पंच के लिए 73 में पुरुष 24 व महिला 49 शामिल है.
सोमवार को अभ्यर्थियों के साथ आ रहे समर्थकों के भीड़ से सड़कों पर भारी भरकम भीड़ होने से आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही थी. अखौरीपुर गोला से लगायत पशु मेला तक जाम की स्थिति बनी रही.
0 Comments