अनुदानित दर पर मिलेगा दलहन तथा तिलहन का बीज ..

उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय ने बताया कि रबी मौसम में समय से बुवाई करने पर उत्पादन में आशातीत वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने मशरुम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मशरुम के उत्पादन हेतु ठंढे वातावरण जरुरी है.

 





- जिला कृषि पदाधिकारी ने दी जानकारी, ई-किसान भवन से होगा वितरण
- आत्मा, बक्सर द्वारा प्रखंड स्तरीय रबी अभियान का हुआ शुभारम्भ

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर प्रखंड स्थित प्रखंड मुख्यालय में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा दिन सोमवार को प्रखंड स्तरीय रबी अभियान का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय रबी अभियान का उद्घाटन बीएफएसी के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण प्रियंका कुमारी,सहायक निदेशक,पौधा संरक्षण गिरीराज कुमार व प्रभारी उप परियोजना निदेशक,विकास कुमार राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया वहीं मंच संचालन मृत्युंजय मिश्रा ने निभाई. 



जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने किसानों को बताया कि प्रखंडस्तरीय रबी अभियान के एक दिन बाद सभी प्रखंडों में उपादान वितरण का कार्य शुरु कर दिया जायेगा, जिसमें तेलहनी तथा दलहनी फसल का बीज आकर्षक अनुदान के साथ किसानों के के बीच वितरण होगा. उपादान वितरण का कार्य सम्बंधित प्रखंड के ई किसान भवन में ही होगा. आगे उन्होंने कहा कि अनुदानित दर पर बीज लेने हेतु किसान ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, जिसमें ओटीपी के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बीज उपलब्ध कराया जायेगा. प्रभारी उप परियोजना निदेशक विकास कुमार राय ने बताया कि रबी मौसम में समय से बुवाई करने पर उत्पादन में आशातीत वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने मशरुम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मशरुम के उत्पादन हेतु ठंढे वातावरण जरुरी है. महिलाएं उपयुक्त वातावरण में घरों में ही मशरुम का उत्पादन कर सकती हैं, जिससे उनको पौष्टिक आहार के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. 

सहायक निदेशक पौधा संरक्षण गिरीराज कुमार ने बताया कि रबी फसलों में बीज टीकाकरण अनिवार्य रुप से करें. बीज टीकाकरण से बीजजनित एवं मिट्टीजनित रोगों से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है साथ ही उत्पादन में आशातीत बढ़ोतरी होती है. सहायक निदेशक,कृषि अभियंत्रण प्रियंका कुमारी ने कृषि यंत्र बैंक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मा/जीविका/एफपीओ/एफपीसी इत्यादि समूह में प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक्टर सहित कृषि यंत्र प्रदान किया जा रहा है, जिससे समूह के सदस्य रियायती दर पर सम्बंधित क्षेत्र के किसानों को किराये पर यंत्र उपलब्ध कराकर जीविका का मुख्य स्त्रोत बना सकते हैं. प्रखंड स्तरीय रबी अभियान में महिला एवं पुरुष किसानों की अच्छी उपस्थिति थी. मौके पर प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक हंशलाल पाल, एटीएम अभिषेक कुमार,कृषि समन्वयक चन्द्रदेव उपाध्याय, पंकज सिंह, संजय सिंह,राजेश्वर सिंह सहित अनेक महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments