अनिल बने शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष ..

मतदान शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 3:00 बजे तक चला, जिसमें पूरे नगर के साथ मार्केट समितियों से कुल 77 मतदाता शामिल हुए. इस दौरान 81 फीसद मतदान हुआ जिसमें कुल 63 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया.

 





- स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के देखरेख में हुआ निर्वाचन
- आज आयोजित होगी कार्यसमिति की प्रथम बैठक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए मंगलवार को उल्लास पूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न हुआ जिसमें अनिल कुमार ने अपने करीबी उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद राम को 41 मतों से पराजित कर दिया. इस प्रकार वह अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिए गए. वहीं, सचिव पद पर मोहम्मद कुर्बान अली ने 45 मत पाकर अजय कुमार जायसवाल को 28 मतों के अंतर से पराजित कर दिया वहीं, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष प्रजापति 2 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. इसके पूर्व फुटपाथ दुकानदार संघ पूर्व अध्यक्ष रहे राजेंद्र प्रसाद ने विजेता उम्मीदवार अनिल कुमार को अपना समर्थन प्रदान कर दिया था.




चुनाव प्रभारी राम नारायण तथा अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कि शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के कार्यसमिति के लिए मंगलवार को मतदान हुआ, जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि दीपक कुमार शामिल हुए. उनकी देखरेख में निर्वाचन का कार्य संपन्न किया गया.

मतदान शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 3:00 बजे तक चला, जिसमें पूरे नगर के साथ मार्केट समितियों से कुल 77 मतदाता शामिल हुए. इस दौरान 81 फीसद मतदान हुआ जिसमें कुल 63 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. चुनाव के परिणाम शाम 4:00 बजे घोषित कर दिया गया। चुनाव प्रभारी ने बताया कि बुधवार की सुबह 11:00 बजे 21 सदस्य कार्य समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया जाएगा.






Post a Comment

0 Comments