तकरीबन 40 छात्र इस समय छात्रावास में हैं लेकिन, यहां कई तरह की अव्यवस्थाएं हैं जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा. छात्रों ने बताया कि एक तरफ जहां भवन जर्जर हालत में है वहीं, दूसरी तरफ महीनों से यहां जलजमाव व्याप्त है. इसके अतिरिक्त पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था भी यहां ठीक नहीं है. कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं, जिसके कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. छात्रों ने जलजमाव में बैठ कर अपना विरोध दर्ज किया.
- राजकीय कल्याण छात्रावास पांडेय पट्टी में आंदोलनरत हैं विद्यार्थी
- समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं जिला कल्याण पदाधिकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजकीय कल्याण छात्रावास के छात्र सोमवार को उग्र हो गए तथा उन्होंने अनशन प्रारंभ कर दिया. नाराज छात्र जलजमाव और कई अन्य मांगों को लेकर उग्र हुए थे. उन्हें समझाने पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रों ने बंधक बना लिया. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह उन्हें नहीं जाने देंगे.
अनशन कर रहे छात्रों ने बताया कि छात्रावास में नवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र वर्तमान में रह रहे हैं. तकरीबन 40 छात्र इस समय छात्रावास में हैं लेकिन, यहां कई तरह की अव्यवस्थाएं हैं जिनका निराकरण नहीं किया जा रहा. छात्रों ने बताया कि एक तरफ जहां भवन जर्जर हालत में है वहीं, दूसरी तरफ महीनों से यहां जलजमाव व्याप्त है. इसके अतिरिक्त पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था भी यहां ठीक नहीं है. कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं, जिसके कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है. छात्रों ने जलजमाव में बैठ कर अपना विरोध दर्ज किया.
छात्रों के द्वारा बंधक बनाए गए जिला कल्याण पदाधिकारी जे०एस० पांडेय ने बताया कि छात्रावास का भवन काफी जर्जर स्थिति में पहुंच गया है. ऐसे में छात्रों के लिए चीनी मिल के समीप बनाए गए भवन में रहने की व्यवस्था की जाए रही है. छात्रों को वहां चलने के लिए समझाया जा रहा है. उधर इस बात पर छात्रों ने कहा कि जिस भवन में उन्हें ले जाने की बात हो रही है. उस भवन में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. ना वहां बैठने के लिए बेंच-डेस्क है, ना ही कंप्यूटर लैब आदि की व्यवस्था है. ऐसे में उनकी पढ़ाई वहां और भी बाधित होगी.
वीडियो :
0 Comments