जिले में खुली श्रीराम ग्रुप की शाखा ..

बताया कि यहां श्री राम जीवन बीमा, मोटर बीमा, फिक्स डिपाजिट समेत म्यूच्यूअल फंड की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. 

 





- शुक्रवार को किया गया फुल विधिवत उद्घाटन
- जीवन बीमा, मोटर बीमा म्यूच्यूअल फंड आदि की मिलेगी सुविधा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : श्रीराम ग्रुप के कारपोरेट ऑफिस श्रीराम फॉर्चून सॉल्यूशंस की जिला शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को पीपरपांती रोड में किया गया. मौके पर कंपनी के जोनल हेड अंशुल पांडेय, एरिया हेड संजीव ओझा एवं बक्सर शाखा प्रबंधक विशाल पांडेय उपस्थित रहे. प्रबंधक ने बताया कि यहां श्री राम जीवन बीमा, मोटर बीमा, फिक्स डिपाजिट समेत म्यूच्यूअल फंड की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे कि ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. 

श्री पांडेय ने बताया कि हमारे कर्मी रविरंजन काफी मित्रता पूर्वक आचरण रखने वाले व्यक्ति हैं जिससे कि ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी. मौके पर कंपनी की सासाराम शाखा के प्रबंधक धीरज ठाकुर, अमर ज्योति सिंह, जितेंद्र कुमार, सुशील शर्मा तथा अन्य एडवाइजर उपस्थित रहे. कार्यालय खुलने से श्रीराम ग्रुप के कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल बना रहा.











Post a Comment

0 Comments