मटकीपुर के पूर्व मुखिया हरेंद्र को रिमांड पर लेगी पुलिस ..

न्यायालय के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन, वह सब की आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायालय में समर्पण करने में कामयाब रहे. एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस पूर्व मुखिया को रिमांड पर लेगी जिसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. 
अपने पुत्र, अधिवक्ता तथा अन्य लोगों के साथ न्यायालय में खड़े हरेंद्र सिंह

 





- एसपी ने बताया, कुर्की की तैयारी के पूर्व ही आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
- न्यायालय के बाहर भी गिरफ्तार करने की बनाई गई थी योजना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर प्रखंड के मटकीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के पूर्व पुलिस ने उन्हें न्यायालय के बाहर ही गिरफ्तार करने की व्यापक योजना बना रखी थी, न्यायालय के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन, वह सब की आंखों में धूल झोंकते हुए न्यायालय में समर्पण करने में कामयाब रहे. एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस पूर्व मुखिया को रिमांड पर लेगी जिसके लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

यह पूछे जाने पर कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस ने उसे कुर्की-वारंट की सूचना देकर आसानी से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का मौका दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस 10:00 बजे तक कुर्की की कार्रवाई करने वाली थी लेकिन, इसी बीच पूर्व मुखिया ने आत्मसमर्पण कर दिया.











Post a Comment

0 Comments