राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए प्रतिभागी ..

कहा कि राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में परचम लहरा कर गृह जिला लौटने के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों सहित डिस्ट्रिक्ट जूडो एशोसिएशन के तमाम सदस्यों को साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से भव्य स्वागत करते हुए मोमेंटो व अंगवस्त्र से सम्मानित कर सभी का हौसला आफजाई की जाएगी.
खिलाड़ियों के साथ डॉक्टर दिलशाद आलम





- साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद ने दी शुभकामनाएं
-  विजयी होने पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य जूडो संघ के द्वारा पटना जिला अंतर्गत मनेर स्थित हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में दो दिवसीय राज्यस्तरीय सब जूनियर एवं कैडेट जूडो प्रतियोगिता का आयोजन की गई है. जिसमें सूबे के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे.


इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बक्सर डिस्ट्रिक्ट जूडो एशोसिएशन के दर्जनों खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने जिला जूडो क्लब से शुक्रवार की शाम हरी झंडी दिखाकर मनेर के लिए रवाना किया. इस दौरान डॉ दिलशाद आलम ने सभी प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता में यदि हमारे जिले के होनहार बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो यह हम सभी जिले वासियों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में परचम लहरा कर गृह जिला लौटने के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों सहित डिस्ट्रिक्ट जूडो एशोसिएशन के तमाम सदस्यों को साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से भव्य स्वागत करते हुए मोमेंटो व अंगवस्त्र से सम्मानित कर सभी का हौसला आफजाई की जाएगी.

एशोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी त्रिलोकी नाथ तिवारी व ट्रेजरर आलोक कुमार ने बताया कि हमारे यहां से कई बच्चे इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिनमें खुशी पान्डेय, तान्या सिंह, प्रकाश पाठक, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, सौरभ कुमार, चंदन राय सहित कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यदि बक्सर के जूडो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने में कामयाब रहे तो आगामी 7 से 13 नवंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा.









Post a Comment

0 Comments