फैंसी क्रिकेट : डीएम एकादश के शानदार प्रदर्शन सामने नतमस्तक हुई एसपी की टीम ..

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी एकादश ने 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अभिषेक कुमार ने 69 रन ,जिला पदाधिकारी अमन समीर ने 32 रन की शानदार पारी खेली इनके अलावे बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी ने 27 रन बनाए. 
बल्ले का अवलोकन करते डीएम अमन समीर




एसपी नीरज कुमार सिंह के साथ बैठे डीएम अमन समीर


- डीएम ने बनाए शानदार 32 रन,  झटके तीन विकेट 
- एसपी की टीम ने भी लगाया पूरा जोर, पर नहीं बचा सके मैच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : किला मैदान में बक्सर प्रशासन के द्वारा एक फैंसी मैच का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पदाधिकारी एकादश बनाम एसपी एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. जिसमें जिला पदाधिकारी एकादश ने 22 रन से विजय रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी एकादश ने 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें अभिषेक कुमार ने 69 रन ,जिला पदाधिकारी अमन समीर ने 32 रन की शानदार पारी खेली इनके अलावे बक्सर अनुमंडल पदाधिकारी ने 27 रन बनाए. एसपी एकादश की ओर से डीडीसी ने 1,एसपी ने 1 तथा कैसर खान ने 1 विकेट प्राप्त किए.
खेल मैदान पर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा डीडीसी डॉ योगेश सागर के साथ जिला पदाधिकारी अमन समीर (बाएं से दाएं)





172 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकादश की पूरी टीम 150 रन पर ही ऑल आउट हो गई‌. जिसमें अखौरी अमरनाथ सिन्हा ने 47, डीडीसी ने 23, एसपी ने 15, पंकज वर्मा ने 14 तथा दीपक दूबे ने 10 रन का योगदान मुख्य रूप से किया. जिला पदाधिकारी एकादश की ओर से जिला पदाधिकारी अमन समीर ने 3 विकेट, जबकि अभिषेक कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किए. आज के मैच के अंपायर आफताब आलम एवं विक्रम कुमार थे जबकि स्कोरर अमित धवन थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर को दिया गया. मैच के दौरान जदयू खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार राय, सीनियर खिलाड़ी फरह अंसारी एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.







Post a Comment

0 Comments