नियाजीपुर से विशालकाय अजगर बरामद ...

सूचना मिली थी कि नियाज़ीपुर में एक अजगर देखा गया हैं. सूचना के आलोक में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तथा अधिकारियों के अनुरोध पर वह नियाज़ीपुर में सांप का रेस्क्यू करने पहुंच गए. उन्होंने सांप को निकाला और उसे कहीं और छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं 




नियाजीप से विशालकाय अजगर बरामद .
- स्नेक सेवर हरिओम ने बचाई जान
- बताया गंगा, में बहा कर दूर से आने की है उम्मीद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्नेक सेवर हरिओम ने एक बार फिर एक विषधर की जान बचाई सूचना मिलने पर वह सिमरी थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर पहुंचे और वहां उन्होंने एक एक 11 किलो के अजगर की जान बचाई. उन्होंने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि नियाज़ीपुर में एक अजगर देखा गया हैं. सूचना के आलोक में उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तथा अधिकारियों के अनुरोध पर वह नियाज़ीपुर में सांप का रेस्क्यू करने पहुंच गए. उन्होंने सांप को निकाला और उसे कहीं और छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह आज घर गंगा के रास्ते कहीं दूर से बह कराया प्रतीत हो रहा है अब उसे कहीं सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा.











Post a Comment

0 Comments