बलिदान दिवस पर इंदिरा तथा जयंती पर याद किए गए सरदार ..

कहा कि रियासतों को मिलाकर एवं आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया जबकि आयरन लेडी श्रीमती गांधी ने सिक्किम को भारत में मिलाकर एवं बांग्लादेश को नया राष्ट्र बना भारत को सुरक्षा कर नया इतिहास रच दिया. 






- कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- मौजूद रहे तमाम कांग्रेस  कार्यकर्ता


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस एवं उप प्रधानमंत्री प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा की अध्यक्षता में मनाई गई. सरदार वल्लभभाई पटेल एवं श्रीमती इंदिरा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद कर नमन किया गया वहीं, जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने दूरभाष संदेश में कहा कि रियासतों को मिलाकर एवं आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया जबकि आयरन लेडी श्रीमती गांधी ने सिक्किम को भारत में मिलाकर एवं बांग्लादेश को नया राष्ट्र बना भारत को सुरक्षा कर नया इतिहास रच दिया. बैंक, कोइलरी का सरकारीकरण कर आमजन को सुविधा बहाल की.



कार्यक्रम में राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमती गांधी एवं सरदार पटेल की सोच एवं कार्यशैली में समानता थी. इन दोनों नेताओं के बदौलत आज अखंड भारत है. पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगा कहा कि इनसे देश की एकता एवं अखंडता को खतरा है. आज वही लोग हमारे नेता को याद करते हैं. मेरा उन लोगों से आग्रह है कि सरदार पटेल की तरह कांग्रेस नेताओं की याद करना चाहिए. उन लोगों के पास कोई महापुरुष नहीं है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक पूर्व प्रदेश सचिव अनिल त्रिवेदी, सेवा दल अध्यक्ष धनजी जी पांडेय, संजय पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, ललन मिश्रा, अनुराग त्रिवेदी, राजारमन पांडेय, जगदीश मिश्रा, गौरव राय, शिवाकांत मिश्रा, सुरेश जायसवाल, अभिमन्यु मिश्रा, रामाकांत चौबे, सुरेश जायसवाल, राम प्रतीक चौबे, स्वयं प्रकाश चौबे, बाबुल ओझा, सुदर्शन यादव आदि अनेक लोग शामिल रहे.









Post a Comment

0 Comments