आर०के० ज्वेलर्स एंड साड़ीज के लकी ग्राहकों ने जीते होम थिएटर तथा ट्रॉली बैग ..

बताया कि ग्राहकों के लिए उपहार योजना के अंतर्गत 13 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खरीदारी पर शॉपिंग के कूपन के आधार पर दुकान प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष किस प्रकार चलाया जा रहा है जो कि आगामी छठ पर्व तक चलता रहेगा.




- उपहार पाकर प्रफुल्लित नजर आए ग्राहक
- हर सप्ताह की शॉपिंग पर आकर्षक उपहारों की बौछार


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  नगर के विश्वसनीय प्रतिष्ठान आर० के० ज्वेलर्स एंड साड़ीज के द्वारा त्योहारों के मौसम को लेकर चलाए जा रही उपहार योजना के तहत सप्ताहिक लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें धोबी घाट निवासी किस्मत राय को पहले पुरस्कार के रुप में होम थिएटर वहीं, बाजार समिति रोड निवासी रविंद्र सिंह को दो सफारी सूटकेस प्राप्त हुए. इस बारे में जानकारी देते हुए आर० के० ज्वेलर्स एवं साड़ीज के प्रोपराइटर विनय कुमार ने बताया कि ग्राहकों के लिए उपहार योजना के अंतर्गत 13 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खरीदारी पर शॉपिंग के कूपन के आधार पर दुकान प्रबंधन के द्वारा ग्राहकों के लिए विशेष किस प्रकार चलाया जा रहा है जो कि आगामी छठ पर्व तक चलता रहेगा.



आधुनिक डिजाइन में डायमंड ज्वेलरी व शुद्ध चांदी के सिक्के भी हैं उपलब्ध : 

विनय कुमार ने बताया कि धनतेरस-दिवाली के मौके पर आधुनिक डिजायन में डायमंड ज्वेलरी के अलावा शुद्ध चांदी का सिक्का, चांदी के बर्तन, हर प्रकार की मूर्ति तथा डायमंड के कई ब्रांड हालर्माक एवं डायमंड के जेवर नए-नए डिजायनों में उपलब्ध हैं.

हर सप्ताह दो गिफ़्ट जीतने का मौका : 

प्रोपराइटर ने बताया कि उपहारों में होम थिएटर, मिक्सर ग्राइंडर, सूटकेस (सफारी), थ्री बर्नर एलपीजी स्टोर (मिल्टन), इंडक्शन, वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, गीजर (25 लीटर), वॉटर प्यूरीफायर उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाली इस उपहार प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्राहक को इनमें से कोई दो गिफ्ट प्राप्त हो सकते हैं.










Post a Comment

0 Comments