वीडियो : आपसी सहयोग से धर्मावलंबियों ने की चर्च की सफाई ..

अनिल जोंस ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लोग सुकून के पल ढूंढते हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा तथा सप्ताह में 1 दिन चर्च के सफाई के लिए लोगों से श्रमदान की अपील की जाएगी. 

 




- घास और गंदगी के कारण प्रार्थना को आने वाले लोगों को हो रही थी परेशानी
- हर सप्ताह साफ-सफाई का लोगों ने लिया संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : दक्षिणी रेलवे कॉलोनी में बने चर्च की बुधवार को साफ-सफाई की गई. जानकारी देते हुए अनिल जोंस ने बताया कि क्रिसमस तथा अन्य पर्वों को लेकर यह साफ सफाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि चर्च के आसपास काफी घास उग आई थी, जिसके कारण यहाँ प्रार्थना करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आपसी श्रमदान के द्वारा साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. 

अनिल जोंस ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लोग सुकून के पल ढूंढते हैं. ऐसे में यहां की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए जाने के लिए प्रयास किया जाएगा तथा सप्ताह में 1 दिन चर्च के सफाई के लिए लोगों से श्रमदान की अपील की जाएगी. इस दौरान अनिल जोंस, विक्टर गोयल, मनोज कुमार, मनीष कुमार, उमेश कुमार, काशी कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. सभी ने साफ सफाई में अपना योगदान दिया.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments