पंचायत चुनाव : टॉस उड़ाकर हुआ प्रत्याशी की जीत का फैसला ..

डुमराँव प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान रविवार को एक महिला प्रत्याशी का चुनाव परिणाम बराबरी पर अटक गया, पुनर्मतगणना के बाद भी जब फैसला नहीं आया तो जीत-हार का फैसला करने के लिए टॉस उड़ाना पड़ा. 

 



 





- सोंवा पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशियों को मिले थे एक बराबर मत
- मामले में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने अपनाया बीच का रास्ता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमराँव प्रखंड के पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान रविवार को एक महिला प्रत्याशी का चुनाव परिणाम बराबरी पर अटक गया, पुनर्मतगणना के बाद भी जब फैसला नहीं आया तो जीत-हार का फैसला करने के लिए टॉस उड़ाना पड़ा. 





मामला डुमरांव प्रखण्ड के सोंवा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्य पद के मतगणना से जुड़ा हुआ है. जिसका फैसला टॉस से किया गया. टॉस विजेता सोनम कुमारी वार्ड सदस्य पद के लिए भी विजयी घोषित की गई. दरअसल, काउंटिंग के दौरान सोनम कुमारी व ज्योति देवी का मत 131 प्राप्त हुए थे. री-काउंटिंग हुई, मतों में अंतर नहीं रहा. ऐसे में प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बीच का रास्ता अपनाया गया और टॉस उड़ा कर सोनम कुमारी को विजयी घोषित किया गया.







Post a Comment

0 Comments