आपदा से आहत बच्चों के बीच बाँटी सूखे राशन की राहत ..

कहा कि रेलवे चाइल्ड लाइन आपदा के समय में उन जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता के लिए सदैव खड़ा रहता है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को विद्यालय भेजें क्योंकि जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है. ऐसे में उनके माता-पिता यह प्राथमिक जिम्मेदारी है उन्हें खानपान के साथ बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय भेजना सुनिश्चित कराया जाए. 

 





- रेलवे चाइल्डलाइन के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
- नगर के कई इलाकों में चलाया जा रहा है अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे चाइल्ड लाइन बक्सर द्वारा रेलवे स्टेशन के समीप गीतांजलि होटल के पीछे गरीब बस्ती में आपदा के समय को ध्यान में रखते हुए सूखा राशन वितरित किया गया. मौके पर जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ शशांक शेखर एवं रेलवे चाइल्ड लाइन की सदस्य सोनी पांडेय, धर्मेंद्र यादव, अंजू कुमारी, चंदन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉ शशांक शेखर ने कहा कि रेलवे चाइल्ड लाइन आपदा के समय में उन जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता के लिए सदैव खड़ा रहता है. उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह बच्चों को विद्यालय भेजें क्योंकि जीवन में शिक्षा का काफी महत्व है. ऐसे में उनके माता-पिता यह प्राथमिक जिम्मेदारी है उन्हें खानपान के साथ बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय भेजना सुनिश्चित कराया जाए. रेलवे चाइल्ड लाइन की ओर से एक अभियान चलाकर आसपास के जरूरतमंद बच्चों के बीच सूखा राहत राशन का वितरण किया जा रहा है जिसमें मित्रलोक कॉलोनी, मुसाफिर गंज, गजाधर गंज आदि इलाकों में के बच्चों को लाभान्वित करने की योजना है. समारोह में उपस्थित अन्य लोगों में हेमलता कुमारी, खुशबू कुमारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.











Post a Comment

0 Comments