परिवर्तन की आंधी ने अच्छे-अच्छों की साख पर बट्टा लगा दिया है. दक्षिण-पूर्वी की जिप सदस्य रही प्रीति देवी अबकी बार चुनाव मैदान में नजर ही नहीं आई वहीं, उत्तर-पश्चिम के जिप सदस्य धन बिहारी पासवान का भी अस्तित्व जनता के मतों के प्रहार से धूमिल हो गया.
- किसी ने नहीं ली चुनाव में इंट्री किसी का हो गया सूपड़ा-साफ
- जनता ने दी नए चेहरों को तरजीह, पुराने हुए सीन से गायब
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुखिया के साथ-साथ जिला परिषद के चुनाव में भी जनता ने नए चेहरों को तरजीह दी है. अबकी बार जिला परिषद की दोनों सीटों पर नए प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे हैं.
डुमरांव के क्षेत्र संख्या 17 उत्तर-पश्चिम जिला परिषद सीट पर रीना देवी का कब्जा हो गया. वह रिकॉर्ड मतों से जीतकर पहली बार इस क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य बनी. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भी उनसे काफी दूर रहे. जीत का अंतर 8,321 मतों का रहा. निकटतम प्रतिद्वंदी ददन प्रसाद आजाद को केवल 3,172 मत प्राप्त हुए थे. उधर डुमरांव दक्षिण-पूर्व की जिला परिषद सदस्य के रूप में सुनैना देवी सामने आई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुषमा गुप्ता को 438 मतों से शिकस्त दी. सुषमा गुप्ता को 4,132 मत प्राप्त हुए थे जबकि सुनैना देवी को 4,770 मत प्राप्त हुए थे.
परिवर्तन की आंधी ने अच्छे-अच्छों की साख पर बट्टा लगा दिया है. दक्षिण-पूर्वी की जिप सदस्य रही प्रीति देवी अबकी बार चुनाव मैदान में नजर ही नहीं आई वहीं, उत्तर-पश्चिम के जिप सदस्य धन बिहारी पासवान का भी अस्तित्व जनता के मतों के प्रहार से धूमिल हो गया.
0 Comments