हवा भरने के दौरान फट गया स्टोव, महिला-पुरुष समेत तीन घायल ..

इसी बीच स्टोव की आँच धीमी होने पर उसमें हवा भरी जाने लगी. इसी बीच स्टोव तेज़ आवाज के साथ फट गया. जिसकी चपेट में आकर वह, उनकी पत्नी रीता देवी तथा पंद्रह वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी घायल हो गए.





- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक्रहंसी गांव का है मामला
- सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में चल रहा है इलाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहँसी गांव में केरोसिन स्टोव फटने से महिला और बच्चे समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है. घटना शाम 6 बजे की बताई जा रही है. 





घायल ओम प्रकाश यादव ने बताया कि शाम तकरीबन 6 बजे उनकी पत्नी के द्वारा केरोसिन स्टोव पर पर पखेव(गाय को खिलाने के लिए) बनाने का काम स्टोव पर किया जा रहा था. इसी बीच स्टोव की आँच धीमी होने पर उसमें हवा भरी जाने लगी. इसी बीच स्टोव तेज़ आवाज के साथ फट गया. जिसकी चपेट में आकर वह, उनकी पत्नी रीता देवी तथा पंद्रह वर्षीय बेटी प्रियंका कुमारी घायल हो गए.

घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव ने कहा कि सभी घायलों का बर्न वार्ड में इलाज किया जा रहा है. इस वार्ड की व्यवस्था भी पहले से बेहतर है. सभी घायलों का इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है.






Post a Comment

0 Comments