बताया कि सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य 11 अक्टूबर तक किया गया. 18 अक्टूबर यानि कि आज नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. कल 19 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.
- सदर प्रखंड के 1507 उम्मीदवार अब तक मैदान में
- संवीक्षा के बाद अस्वीकृत हुए हैं 6 आवेदन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सदर प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के विभिन्न पदों पर निर्वाचन के लिए कुल 1513 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी संवीक्षा करने के पश्चात छह आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है. जिसके पश्चात स्वीकृत आवेदनों की संख्या 1507 रह गई है. यह जानकारी सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीप चंद जोशी ने दी.
उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड के 15 पंचायतों के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के नामांकन का कार्य 11 अक्टूबर तक किया गया. 18 अक्टूबर यानि कि आज नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. कल 19 अक्टूबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 3 नवंबर को मतदान तथा 13 तथा 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी.
0 Comments