चौसा में 12 में 7 नए बीडीसी ..

इस चुनाव में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख के परिवार को तगड़ा झटका भी लगा है. डिहरी पश्चिमी बीडीसी क्षेत्र से उनकी गोतनी बबिता देवी को हार का सामना करना पड़ा. 12 पंचायत समिति सदस्य वाले प्रखंड में जनता ने 7 नए चेहरों को जीत का सेहरा पहनाया है जबकि 5 निवर्तमान बीडीसी पर जनता ने इस बार भी भरोसा जताया है.









- 12 पंचायत समिति सदस्यों में जनता ने 7 नए चेहरों को पहनाया जीत का सेहरा
- बदलाव की बयार के बीच निवर्तमान पांच पंचायत समिति सदस्यों ने बचाई प्रतिष्ठा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इस बार पंचायत चुनाव में चल रही बदलाव की बयार ने सभी को प्रभावित किया है हालांकि, इसके बाद भी चौसा की निवर्तमान प्रमुख ने अपनी लाज बचा ली है. यह बात और है कि उनकी गोतनी और गुडडू राय की भवह चुनाव हार गई हैं.

हत्या और अपहरण जैसे मामले में यूपी के जेल में बंद गुड्डू राई की पत्नी और चौसा की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सुनीता राय लगातार चौथी बार डिहरी पूर्वी से बीडीसी चुनी गईं हैं. उन्होंने श्रव्या राय 681 मतों के अंतर से हराया है. वैसे इस चुनाव में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख के परिवार को तगड़ा झटका भी लगा है. डिहरी पश्चिमी बीडीसी क्षेत्र से उनकी गोतनी बबिता देवी को हार का सामना करना पड़ा. 12 पंचायत समिति सदस्य वाले प्रखंड में जनता ने 7 नए चेहरों को जीत का सेहरा पहनाया है जबकि 5 निवर्तमान बीडीसी पर जनता ने इस बार भी भरोसा जताया है.

बीडीसी पद : कहां से किसने की जीत दर्ज

1. बनारपुर निर्वाचन क्षेत्र
प्रभावती देवी : 1173

किरण देवी : 489
मतों का अंतर : 684

2. सिकरौल निर्वाचन क्षेत्र

जगदम्बा वैद्य 1785(निवर्तमान)
अरुण कुमार राम 1009

मतों का अंतर : 776

3. जलीलपुर निर्वाचन क्षेत्र
रेखा देवी 1311

सोनिया देवी 1003
मतों का अंतर : 308

4. डिहरी पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र
विजेता : सुनीता राय : 1575(निवर्तमान सह प्रखंड प्रमुख)

निकटतम : श्रव्या राय : 894
मतो का अंतर : 681

5. डिहरी पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र
विजेता : गायत्री देवी - 872

निकटतम : बबिता देवी (प्रमुख की गोतनी) 554
मतों का अंतर - 228

6. रामपुर उतरी निर्वाचन क्षेत्र
उत्तम राय 1252(निवर्तमान)

रूबी राय 829
मतों का अंतर - 423

7. रामपुर दक्षिणी निर्वाचन क्षेत्र
सियाराम राय 838(निवर्तमान)

रामाश्रय सिंह 584
मतों का अंतर - 254

8. पलिया निर्वाचन क्षेत्र

मुन्नी देवी - 1906(निवर्तमान)

सुमन पांडेय - 1168

मतों का अंतर - 738
9. सरेंजा निर्वाचन क्षेत्र

नागेश्वर प्रसाद - 1424

अरसद अंसारी - 1100

मतों का अंतर - 324
10. चुन्नी निर्वाचन क्षेत्र

शशिकांत दुबे - 1006

मो.कलीम - 776
मतों का अंतर - 230

11. पवनी (चौसा दक्षिणी) निर्वाचन क्षेत्र
बबन यादव 162

राजू चौधरी 146
मतों का अंतर - 16

12. पवनी निर्वाचन क्षेत्र

राजेश कुमार उर्फ गांधी - 865

कालीचरण - 844
मतों का अंतर - 21








Post a Comment

0 Comments