वीडियो : केंद्रीय कारा में प्रभातफेरी निकाल, लिया शराबबंदी को सफल बनाने का प्रण ..

मुख्यमंत्री के आह्वान पर केंद्रीय कारा मुक्त कारागार तथा महिला मंडल कारा में भी कारा अधीक्षक एवं कारा कर्मियों के द्वारा शराब बंदी को सफल बनाने में अपना सहयोग देने का प्रण लिया गया. इसके पूर्व कारा अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई जो कि पूरे जेल परिसर का परिभ्रमण करते हुए जेल के समीप ही आकर समाप्त हुई.


 






- मुक्त तथा महिला मंडल कारा में भी आयोजित हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम
- सभी ने लिया प्रेरणा शराब पिएंगे और ना पीने देंगे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री के आह्वान पर केंद्रीय कारा मुक्त कारागार तथा महिला मंडल कारा में भी कारा अधीक्षक एवं कारा कर्मियों के द्वारा शराब बंदी को सफल बनाने में अपना सहयोग देने का प्रण लिया गया. इसके पूर्व कारा अधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक प्रभात फेरी निकाली गई जो कि पूरे जेल परिसर का परिभ्रमण करते हुए जेल के समीप ही आकर समाप्त हुई. तत्पश्चात एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कारा अधीक्षक के साथ-साथ सहायक उपाधीक्षक सत्यजीत कुमार, मुख्य उच्च कक्षपाल अवधेश कुमार मोची, प्रभारी मुख्य उच्च कक्षपाल रेवती कांत मंडल एवं जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा यह शपथ ली गई कि वह कभी भी ना तो शराब का सेवन करेंगे और ना ही सेवन और अवैध बिक्री करने वाले लोगों को प्रश्रय देंगे. उधर, मुक्त कारागार में कारा अधीक्षक शालिनी कुमारी के द्वारा कारा कर्मियों को शराबबंदी का अनुपालन कराए जाने की शपथ दिलाई गई. साथ ही महिला मंडल कारा में भी कारा कर्मियों को शराब नहीं पीने और शराब बंदी को सफल बनाने के संदर्भ में शपथ दिलाई गई.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments